रेलवे को हराकर faith क्लब ने जीता 10 लाख का इनाम

विजेता टीम को 10 लाख रुपए इनाम के साथ ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को ₹5 लाख इनाम



नेशनल sports times भोपाल. वेस्टर्न रेलवे को 16 रन से हराकर मेजबान faith क्रिकेट क्लब ने पहले ऑल india faith cup T20 cricket tournament का खिताब हासिल कर लिया. टूर्नामेंट की विजेता टीम को 10 लाख रुपए इनाम के साथ ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को ₹5 लाख इनाम के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई. खिलाड़ियों को faith क्रिकेट क्लब के चेयरमैन राघवेंद्र सिंह तोमर ने पुरस्कृत किया.


Faith क्रिकेट मैदान पर  फ्लडलाइट के उजाले में फाइनल खेलने उतरी मेजबान faith क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 136 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें पार्थ साहनी ने तीन चौकेेेेेेे और एक छक्के की मदद से नाबाद 40 रन, अंकित शर्मा नेेेे नाबाद 35 रन और पृथ्वी तोोमर ने 17 रन का योगदान दिया. वेस्टर्न रेलवे की ओर से हितेश कदम को दो विकेट मिले.जवाबी पारी में वेस्टर्न रेलवे की टीम 120 रन ही बना सकी. उसकी ओर से निकुंज मोहित ने नाबाद 49 रन बनाए.


टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ


Manऑफ द फाइनल- अंकित शर्मा, पार्थ साहनी 25-25 हजार


प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट- अंकित शर्मा  एक लाख रुपए
बेस्ट बेट्समेन -असद पठान 50 हजार
बेस्ट बॉलर- पुनीत दाते 50 हजार
बेस्ट कीपर -राहुल यादव 25 हजार
बेस्ट फील्डर- मृणाल देवधर 25 हजार


फाइनल देखने उमड़ी भीड़


वेस्टर्न रेलवे और मेजबान faith क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों का जबरदस्त  हुजूम रहा. लीग मैचों और नॉकआउट मुकाबलों के दौरान मौजूद रहे दर्शकों की अपेक्षा खिताबी मुकाबले में दर्शकों की संख्या दोगुनी रही जो इस बात की गवाह थी की faith क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजन सफल रहा. दर्शक मैच के दौरान जहां बॉल टू बॉल के खेल को चीयर्स कर रहे थे वही वह मैदान में उपलब्ध सुविधाओं और खूबसूरती की सराहना भी कर रहे थे.