भोपाल. मयंक क्रिकेट अकादमी की यंग स्टार प्रीति यादव ने एक बार फिर अपने गेंदबाजी का कमाल दिखाया है। प्रीति की सटीक गेंदबाजी की बदौलत से एमपी महिला टीम ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर वुमन वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में सौराष्ट्र को छह विकेट हरा दिया। सूरत में खेल गए मुकाबले में पहले पहले मध्यप्रदेश ने सौराष्ट्र को 110 रनों पर आउट किया, जिसमें धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए प्रीति यादव ने तीन विकेट हासिल किए, प्रीति के अलावा पूनम सोनी, प्रियंका और बबिता को एक-एक विकेट मिले। इसके 26.5 ओवर में चार विकेट पर 111 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मप्र की दोनों सलामी बल्लेबाज (तमन्ना और दीपिका) के शून्य पर आउट होने के बाद बबिता (38) और सलोनी (52*) ने तीसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की और मप्र टीम को संकट से उबारा। उसके बाद निकिता ने 14 रन बनाकर स्कोर 100 के पार पहुंचाया।