नई दिल्ली। टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी मंगेतर नताशा स्टैनकोविच के साथ होली मनाते हुए नजर आए. कुछ वक्त पहले दुबई में दोनों की सगाई हुई थी. सगाई के बाद हार्दिक और नताशा का ये पहला होली सेलिब्रेशन है. नताशा ने अपने होने वाले ससुराल में होली का त्यौहार मनाया. इस मौके पर हार्दिक सफेद कुर्ता और और काले पायजामा पहने हुए थे, वहीं नताशा सफेद कुर्ती, गुलाबी दुपट्टे और गुलाबी रंग के ही सलवार में नजर आ रही थीं. इन तस्वीरों को हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविच ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. हार्दिक के साथ भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी शर्मा भी नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में पांड्या बंधु के माता पिता भी मौजूद हैं. नताशा ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, हम सबकी तरफ से हैप्पी होली. वहीं हार्दिक पांड्या ने लिखा है, पांड्या परिवार के सभी सदस्यों की तरफ से छुट्टियां मुबारक, हैप्पी होली. हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा स्टैनकोविच बॉलीवुड एक्ट्रेस, उन्होंने साल 2013 में सत्याग्रह फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो आइटम नंबर करते हुए नजर आईं थीं.
इनपुट: मीडिया रिपोर्ट