भोपाल। बाबे आली मैदान पर खेली जा रही आठवीं महर्षि वाल्मीकि ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में ओमसांई क्लब और जहांगीराबाद इलेवन की टीमें आमने सामने होंगी। कल खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भगत सिंह क्लब की टीम 94 रन ही बना सकी। ओमसांई क्लब की ओर से विक्की ने तीन विकेट लिए। जवाब में ओमसांई क्लब ने मनु 33 की पारी के सहारे 11.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। विक्की को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जहांगीरबाद इलेवन ने 190 रनों का स्कोर खड़ा किया। उसकी ओर से नितिन ने 54, राहुल ने 31 और अजय ने 21 रनों का योगदान दिया। जवाबी पारी में वंशकार क्लब के बल्लेबाज 128 रन ही बना सके। जहांगीराबाद इलेवन के नितिन, जयप्रकाश और कार्तिक ने तीन-तीन विकेट लिए। नितिन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश बडग़ुजर ने बताया कि टूर्नामेंट के शेष मैच खेल विभाग के निर्देश के चलते 31 मार्च तक स्थगित किए गए हैं।