नन्हें पठान के साथ सचिन ने की मस्ती

नई दिल्ली। अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मुंबई में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के बेटे इमरान के साथ मस्ती करते हुए नजर आए. इरफान पठान ने इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर है, इसमें तेंदुलकर को नन्हे इमरान पंच मार रहे हैं. इरफान पठान ने लिखा है, इमरान नहीं जानता कि वो क्या कर रहा है, जब वो बड़ा होगा तब पता चलेगा कि उसने क्या किया है.
इस वीडियो में इरफान का बेटा बेंच पर खड़ा है. सचिन तेंदुलकर इस बच्चे के साथ खुद भी बच्चे बन गए और नन्हें इमरान के साथ मस्ती का पूरा लुत्फ उठाया. इमरान बॉक्सिंग कर रहे हैं और सचिन भी उनका पूरा साथ निभा रहे हैं. इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारी संख्या में शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को काफी लाइक्स मिल रहे हैं. इससे पहले इरफान पठान ने एक वीडियो रीट्वीट किया था, जिसमें उनके बेटे इमरान मैदान में मौजूद हैं और मोहम्मद कैफ के पास जाने की जिद कर रहे हैं. इरफान पठान अपने बेटे को कैप के पास ले गए और इरफान को कैफ के कंधे पर बिठा दिया. कैफ भी अपने पास नन्हें इमरान को देखकर काफी खुश हुए. भले टीम इंडिया लीजेंड्स की टीम मैच जीत रही हो, लेकिन दिल तो बस इमरान ही जीत रहे हैं.


 


साभार: जी न्यूज