- फेथ क्रिकेट ग्राउंड के फैन हुए देश भर के क्रिकेटर
- सुविधाओं को कहा- अंतरराष्ट्रीय स्तर की
भोपाल । ऑल इंडिया टी-20 फेथ कप क्रिकेट में खेल रहे देशभर के क्रिकेटरों ने फेथ क्लब ग्राउंड की जमकर तारीफ की है। क्रिकेटरों का कहना है कि इस मैदान पर खेलने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे वे विदेश में खेल रहे हों। फेथ क्रिकेट क्लब ने इन क्रिकेट सितारों से बातचीत का वीडियो जारी किया है, जिसमें क्रिकेटर टूर्नामेंट की व्यवस्था और ग्राउंड पर मौजूद सुविधाओं की तारीफ कर रहे हैं।
हम इंडिया से बाहर आकर खेल रहे हैं..
'ब्रिलियंट फैसलिटी है, इतना अच्छा ग्राउंड है, यहां खेलकर बहुत अच्छा लग रहा है, ऐसा लग रहा है कि हम इंडिया से बाहर आकर खेल रहे हैं। यहां पर सब वेल ऑर्गनाइज है। काफी एंजाय कर रहे हैं हम लोग।
- सलमान अहमद
भविष्य में यहां पर बाहर से प्लेयर खेलने आएंगे...
'फेथ क्लब ने गाउंड मेंटेन किया है, अच्छा विकेट है, ऐसा नहीं है कि हर कुछ कर दिया है। प्लेयर के हिसाब से फैसलिटी रखी है, भविष्य में यहां पर बाहर से प्लेयर खेलने आएंगे। यहां पर ग्राउंड से लेकर, पवेलियन से लेकर विकेट तक सबकुछ का ध्यान रखा गया है, व्यवस्थित तरीके से बनाया गया है।
- सौरभ वकास्कर
खाने-पीने की अ'छी व्यवस्था..
'मैंने बहुत से बड़े टूर्नामेंट खेला है, रणजी ट्रॉफी भी खेली है। उनमें से यह अब तक बेस्ट टूर्नामेंट लग रहा है, यहां रहने की, ड्रेसिंग रूम व अन्य भी बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं। खाने-पीने की अ'छी व्यवस्था है, जो एक प्लेयर को चाहिए होता है वह सब यहां उपलब्ध है।
- पवन सुयल
फ्यूचर बहुत अ'छा होगा...
'काफी अच्छा मौहाल है यहां पर जो खेल के लिए होना चाहिए, वह यहां मिल रहा है। आईपीएल जैसी सुविधाएं यहां देखने को मिल रही हैं। इनका (फेथ क्रिकेट क्लब) का फ्यूचर बहुत अच्छा होगा, क्योंकि इन्होनें अच्छे प्लेटफार्म से शुरुआत की है।
- केदार देवधर
इंटरनेशनल स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर ...
फेथ क्रिकेट ग्राउंड पर जो सुविधाएं मौजूद हैं वह अपनी कंट्री में नया देखने को मिला है। किसी प्लेयर को कुछ बनना होगा, तो फेथ क्रिकेट क्लब आकर यहां की फैसलिटी यूज कर वह अ'छा प्लेयर बन सकता है। यहां पर इंटरनेशनल स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया है। फारेन में आप जाओगे तो ऐसी ही फैसलिटी देखने को मिलती है। एक प्लेयर के नाते मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई है, क्योंकि एक प्लेयर को जो चाहिए वह सब यहां मौजूद है।
-हरप्रीत सिंह
प्लेयर को अ'छा अभ्यास मिलेगा ...
फेथ क्रिकेट क्लब को बधाई दूंगा ऐसी फैसलिटी देने के लिए। एक बेहतरीन ग्राउंड तैयार करके दिया है। और बेहतरीन टूर्नामेंट है, नेशनल लेवल का टूर्नामेंट है, यहां पर बड़े टूर्नामेंट खेलने पर पहले खेलने पर प्लेयर को अच्छा अभ्यास मिलेगा।
- असद पठान
टूर्नामेंट अव्वल नंबर का रहेगा..
वहुत सुपर्ब फैसलिटी है, बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। मैं समझता हूं कि चाहे लोकल क्रिकेटर हों या नेशनल क्रिकेटर हों, यह एक बड़ा प्लेटफार्म है, यहां जितने भी प्लेयर आए हैं, वे अपनी प्रदेश से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं या तो वे आईपीएल खेल रहे हैं। कई इंडिया प्लेयर भी आएं हैं। ऐसा माहौल है यहां पर तो टूर्नामेंट अव्वल नंबर का रहेगा।
धीरेंद्र साल्वी, कोच
क्लाइमेंट लाजवाब है ..
'अभी हम एक दूसरा टूर्नामेंट खेलकर आए हैं, लेकिन यहां का क्लाइमेंट लाजवाब है। ओवरऑल क्रिकेट में जितनी फैसलिटी चाहिए वह सब यहां पर मौजूद है।
-दुष्यंत सोनी