कोरोना इफेक्ट: खेल से दूर हुए खिलाड़ी, कर रहे टाइम पास

नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स। भोपाल
राजधानी भोपाल में कोरानावायरस के कारण स्टेडियम और मैदानों को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते खिलाड़ी 6-8 घंटे मैदान में पसीना बहाते थे वे अब घर बैठने को विवश हैं। ऐसे में कुछ खिलाड़ी वर्क आउट कर टाइम पास कर रहे हैं तो कुछ अपनी पसंदीदा कामों में जुटे हुए हैं। 


योगाभ्यास में सुप्रिया
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक कराते प्लेयर सुप्रिया जाटव खाली समय मोटीवेशनल किताबें पढ़ रही हैं, साथ ही होम वर्कआउट भी कर रही हैं। वे दो दिन पहले ही घर से लौटी हैं। घरवालों के साथ गेम्स खेले और फिजिकल वर्कआउट किया।


वेब सीरीज का मजा
वहीं, रणजी खिलाड़ी पुनीत दाते ज्यादा से ज्यादा घर में ही रहना पसंद कर रहे हैं वे नेट फिलिक्स पर मोटीवेशनल मूवी और कॉमेडी वेब सीरीज देखकर खाली समय बिता रहे हैं। साथ ही शाम में वर्कआउट करते हैं।


योग से एकाग्रता बढ़ा रहीं मुस्कान
इसके अलावा एशियाड की रजत विजेता तीरंदाज मुस्कान किरार इन दिनों ड्राइविंग सीख रही हैं। साथ ही घर में बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारी और शाम में योगा करती हैं। इस दौरान वे खुद को एकाग्र रखने के लिए इमेजनरी आर्चरी कर रही हैं। इसमें तीरंदाज योग मुद्रा में इमैजिन करता है कि वो मैदान पर है और तीरंदाजी कर रहा है। इससे एकाग्रता बढ़ती है।


स्केचिंग-पेंटिंग कर रहीं लतिका भंडारी
वहीं साउथ एशियन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट लतिका भंडारी अपनी हॉवीज को पूरा टाइम दे रही हैं। सुबह-शाम होम वर्कआउट के बाद पेंटिंग करना पसंद करती हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर को बताया है कि मुझे स्केचिंग और पेंटिंग करना बहुत पसंद है इसीलिए मैंने कुछ पिक्चर्स कलेक्ट किए हैं इन पिक्चर्स के स्केच बना रही हूं।