जहीर खान पहुंचे भोपाल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत


  • जहीर खान पहुंचे भोपाल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

  • शाम को करेंगे T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

  • इसी मौके पर फेथ क्रिकेट क्लब के डबल ग्राउंड का भी करेंगे लोकार्पण


भोपाल. इंटरनेशनल क्रिकेटर जहीर खान और जोगिंदर शर्मा आज सुबह भोपाल पहुंचे वे यहां आज शाम को ऑल इंडिया faith कप T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे और इसी मौके पर फेथ क्रिकेट क्लब के डबल ग्राउंड का लोकार्पण भी करेंगे
जहीर खान के भोपाल पहुंचने पर राजा भोज एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया इसके बाद भी यहां से निजी होटल में विश्राम करने पहुंचे. उनके साथ भारत के पहले विश्व टी-20 खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले जोगिंदर शर्मा भी भोपाल पहुंचे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम 4:00 बजे रातीबड़ स्थित faith क्रिकेट क्लब के डबल ग्राउंड का लोकार्पण कार्यक्रम में जहीर खान मुख्य अतिथि होंगे तथा क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इसी मौके पर all India faith cup T20 cricket tournament का शुभारंभ इन्हीं क्रिकेटरों के द्वारा किया जाएगा. Faith cricket club द्वारा टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है यह टूर्नामेंट आज से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेगा जिसमें देश भर की 8 शीर्ष टीमें हिस्सा ले रही हैं और कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आएंगे.