भोपल। रेलवे यूथ क्लब भोपाल ने इटारसी में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। उसने फाइनल मुकाबले में मेजबान इटारसी की टीम को 16 रनों से हराया। भोपाल लौटने पर मंगलवार को विजेता खिलाड़ियों का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया। फाइनल मुकाबले में रेलवे यूथ क्लब के कप्तान इकबाल सिद्दीकी ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। भोपाल के बल्लेबाजों ने 154 रनों का सामान्य सा स्कोर बनाया। इसमें उत्कर्ष ने 45 और श्रवण वेगड़े ने 27 और संकेत दुबे ने 15 रन बनाए। इटरसी की ओर से प्रदीप ने दो विकेट लिए। राकेश और राजेश को एक-एक सफलताएं मिलीं। जवाबी पारी में इटारसी की टीम 138 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से विवेक दुबे ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। कुलदीप ने 21 और विक्रम ने 20 रन का योगदान दिया। भोपाल के लिए संकेत दुबे ने तीन विकेट चटकाए। नदीम को दो विकेट मिले। संकेत दुबे को मैन ऑफ द फाइनल चुना गया। विजेता बनने पर रेलवे क्लब भोपाल टीम को 21 हजार रुपए की ईनामी राशि प्रदान की गई।