भोपाल। मप्र शूटिंग अकादमी भोपाल के प्रतिभावान निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह, चिंकी यादव और श्रेया अग्रवाल टोक्यो ओलिंपिक-2020 के लिए चुने जाने वाली भारतीय निशानेबाजी टीम की दौड़ में हैं। इन तीनों निशानेबाजों ने दिल्ली में चल रही ओलिंपिक टीम चयन ट्रायल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐश्वर्य प्रताप सिंह और श्रेया अग्रवाल ने अपने-अपने रायफल इवेंट में सबसे ज्यादा स्कोर करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है तो चिंकी यादव अपने इवेंट 25 मीटर स्पोट्र्स पिस्टल में दूसरे स्थान पर रही हैं।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्य प्रताप सिंह 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन इवेंट में देश को ओलिंपिक कोटा दिलाने वाले निशोबाजों को पीछे छोड़ा। पुरुष और महिलाओं की संयुक्त 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन में ऐश्वर्य प्रताप ने कुल 1178 अंक अर्जित किए। वे अंजुम मोदगिल (1174) और ओलंपिक कोटा स्थान हासिल कर चुकी तेजस्विनी सावंत (1170) से आगे रहे।
जबलपुर की रहने वाली श्रेया अग्रवाल ने 10 मीटर एयर रायफल के संयुक्त महिला/पुरुष इवेंट में 613.2 अंक अर्जित करते हुए टॉप पोजीशन हासिल की। श्रेया ने दीपक कुमार, अपूर्वी चंदेला, अंजुम मोदगिल, दिव्यांश सिंह जैसे दिग्गज निशानेबाजों को पछाड़ा। साथ ही 25 मीटर स्पोट्र्स पिस्टल इवेंट में भोपाल की चिंकी यादव दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने 600 में से 579 अंक अर्जित किए। इस इवेंट में महाराष्ट्र की राही सरनोवत पहले स्थान पर रहीं। राही ने 583 अंक हासिल किए। बता दें कि ऐश्वर्य प्रताप सिंह और चिंकी यादव बिशनखेड़ी भोपाल में संचालित मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी में अभ्यास करते हैं। जबकि श्रेया जबलपुर में संचालित गन फॉर ग्लोरी अकादमी में प्रशिक्षण लेती हैं।