पूर्व भारतीय क्रिकेटर और लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि वह सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के तहत एक करोड़ रुपये कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए रिलीज कर रहे हैं। गौतम गंभीर के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट उप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी कोरोना की जंग में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये डोनेट किया है। इससे पहले सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर, सौरभ तिवारी और ईशान किशन जैसे क्रिकेटरों ने भी अपने स्तर पर मदद करने की कोशिश की।
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वैश्विक महामारी बन चुने खतरनाक कोरोना वायरस कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपए की मदद देने का फैसला किया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने शनिवार (28 मार्च) को एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना से लड़ने की भारत की जंग में बीसीसीआई प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपए की मदद देगी गौतम गंभीर ने कहा, ''यह समय है कि देश के सभी संसाधनों को COVID-19 से लड़ने के लिए तैयार किए जाने का है। राहत प्रयासों की दिशा में मेरे सांसद ऋण निधि से एक करोड़ रुपये जारी किया है। इसके साथ ही में अपनी एक महीने की सैलरी भी केंद्रीय राहत कोष में दे रहा हूं। यह वक्त हैं कि हम सब एकसाथ खड़े रहें। ''