भोपाल. डिप्लोमा नोडल बेसबॉल चैंपियनशिप में एसवी पॉलिटेक्निक की लड़कियों ने खिताबी जीत दर्ज की। एलएनसीटी में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में पॉलिटेक्निक ने सेम कॉलेज को 1-0 से हराकर यह खिताब जीता है। फाइनल में पॉलिटेक्निक की खिलाड़ी कंचन गेडाम एवं मानेश्वरी टेकाम का का प्रदर्शन शानदार रहा। सेम कालेज की ओर से गीतिका लिखितकर ने अच्छा प्रदर्शन किया। इधर बालक वर्ग का फाइनल तीन इनिंग तक चला। इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पॉलिटेक्निक के खिलाड़ी हेमंत एवं धर्मेश साहू की शानदार हीटिंग के दम पर पहली इनिंग में ही 4 रन बना दिए। जवाब में फार्मेसी के खिलाड़ी विशाल एवं नितिन ने अच्छी हिट लगाकर स्कोर बराबरी पर लाया। दूसरी इनिंग में दोनों ही टीमें जीरो के स्कोर पर आउट हो गई। तीसरी इनिंग में फार्मेसी ने कोई मौका नहीं दिया और खिताब अपने नाम कर लिया।