धोनी ने सिर पर उगवाए नए बाल!


नई दिल्ली. एमएस धोनी को उनकी धुआंधार बल्लेबाजी, जबर्दस्त कप्तानी और बेमिसाल विकेटकीपिंग के लिए जाना जाता है. हालांकि इसके साथ-साथ एमएस धोनी का हेयर स्टाइल पर अकसर चर्चा में रहता है. हजारों लोग धोनी जैसा हेयरकट कराते हैं. अकसर धोनी का हेयरस्टाइल मीडिया में सुर्खियां बन जाता है. इस बीच धोनी के बालों को लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि धोनी ने हाल ही में अपना हेयर ट्रांसप्लांट कराया है.
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उनके बाल झड़ रहे थे और इसीलिए धोनी ने हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया है. दावा है कि धोनी के सिर के आगे के हिस्से से बाल झड़ गए थे. इसलिए धोनी ने हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया. बताया जा रहा है कि धोनी ने FUE तकनीक से हेयर ट्रांसप्लांट कराया है जिसमें सिर के पिछले हिस्से से एक-एक बाल निकालकर उन्हें गंजेपन की जगह पर रोपा जाता है.
सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि हेयर ट्रांसप्लांट के बाद धोनी के सिर के पिछले हिस्से के बाल कम हो गए हैं. ऐसा FUE तकनीक के बाद ही होता है. अभी हाल ही में धोनी आईपीएल की तैयारियों के लिए धोनी चेन्नई आए थे जिसमें उन्होंने अलग तरह का हेयरस्टाइल रखा हुआ था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर धोनी के हेयर ट्रांसप्लांट की चर्चाएं शुरू हो गई. बता दें पहले भी कई क्रिकेटर हेयर ट्रांसप्लांट करा चुके हैं. जिनमें वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर भी शामिल हैं. क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी हेयर ट्रांसप्लांट कराकर नए बाल उगवाए थे.


साभार न्यूज़ -18