भोपाल.अतुल कुशवाहा, प्रियांशु शुक्ला और युवराज नेमा की सटीक गेंदबाजी के बाद पृथ्वीराज तोमर के अर्धशतक से भोपाल ने परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी अंडर-22 क्रिकेट टूर्नामेंट में सागर के खिलाफ दमदार वापसी की है। उसने पहले तो सागर को 152 पर आउट कर पहली पारी में 31 रनों की बढ़त ली। फिर स्टंप्स तक दूसरी पारी में 127 रन बनाते हुए कुल बढ़त को 158 रन पहुंचाया। एफसीसी मैदान पर इस चार दिनी मुकाबले के दूसरे दिन शुक्रवार को सागर ने भोपाल के 183 रनों के जवाब में पहली पारी की शुरुआत की। लेकिन भोपाल की तिकड़ी (अतुल, प्रियांशु और युवराज) के सामने उसके बल्लेबाज फीके रहे। राजा ठाकुर ने 42 रन बनाए। जबकि प्रशांत 37 रन जोड़ सके। शेष बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। भोपाल के लिए अतुल कुशवाहा ने चार विकेट चटकाए। जबकि प्रियांशु और युवराज को तीन-तीन सफलताएं मिलीं। दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज पृथ्वीराज सिंह तोमर (57) और सिद्धार्थ पांडेय (33*) ने भोपाल को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। उसके बाद प्रख्यात पासी ने नाबाद 31 रनों की पारी खेल स्कोर 127 रन पहुंचाया।