भोपाल। बीसीसीआई द्वारा आयोजित अलग-अलग एजग्रुप के वनडे टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश की महिला टीमों ने अपना पराक्रम जारी रखा है। कल सीनियर एज ग्रुप में मध्यप्रदेश ने असम को 135 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। अंडर-19 में मेजबान टीम ने गोवा पर 57 रनों की जीत दर्ज की। दोनों जीत में भोपाल की प्रीति यादव, निकिता सिंह, तमन्ना निगम, दीपिका शाक्य और सौम्या तिवारी ने शानदार प्रदर्शन किया। सूरत में खेले गए मुकाबले में सीनियर वर्ग के मैच में मप्र ने पहले तो 209 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। उसके बाद असम को 74 रनों पर समेट दिया। उसके लिए दीपिका ने 49, तमन्ना निगम ने 41 और निकिता सिंह ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में प्रीति यादव ने तीन विकेट चटकाए। इधर, ग्वालियर में खेल गए अंडर-19 मुकाबले में मप्र ने 192 रन बनाए। जवाब में गोवा 135 रन ही बना सकी। इसमें सौम्या तिवारी ने नाबाद 59 रन बनाए तथा दो विकेट भी हासिल किए।