भारत के दामाद बनेंगे मैक्सवेल, भारतीय मूल की लड़की से की सगाई

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने विनी रमन के साथ सगाई कर ली है. विनी रमन भारतीय मूल की हैं. उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ है. विनी रमन ने रविवार को सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बताया कि उन्होंने मैक्सवेल के साथ भारतीय पद्धति से सगाई कर ली है. 
विनी रमन ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने इसके साथ लिखा, ‘कल रात हमने भारतीय पद्धति से सगाई की. इस दौरान मैंने मैक्सवेल को अहसास कराया कि शादी किस तरह होती है. मेरे और मैक्सी के घरवालों का शुक्रिया, जो कम समय होने पर भी इस कार्यक्रम में पहुंचे. हमें अपनों के बीच रहकर सगाई करके बेहद खुशी हो रही है. सगाई की और तस्वीरों के लिए इंतजार करना मुश्किल हो रहा है.’
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन ने कुछ दिन पहले भी एक तस्वीर पोस्ट की थी. तब विनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘पिछले हफ्ते मेरे पसंदीदा शख्स ने मुझसे शादी के लिए पूछा था. मेरा जवाब हां है.’ उस वक्त मैक्सवेल और विनी दोनों ने ही इस बात का खुलासा नहीं किया था कि शादी कब होगी. इन दोनों ने इस बार भी शादी के बारे में कुछ नहीं बताया है. 
बता दें कि विनी रमन मेलबर्न में रहती हैं और पेशे से फार्मासिस्ट हैं. मैक्सवेल और विनी लंबे समय से डेट कर रहे हैं और एक साथ नजर आते हैं. इस जोड़ी की पहली तस्वीर साल 2017 में सामने आई थी. दोनों अपने रिश्तों को लेकर काफी ओपन रहे हैं. 31 साल के ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए 110 वनडे, 61 टी20 और 7 टेस्ट मैच खेले हैं. ऑलराउंडर मैक्सवेल इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा वे तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 84 विकेट भी ले चुके हैं. 


 


ज़ी न्यूज़ से साभार