भोपाल / मध्यप्रदेश ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में तिहरे पदक जीते हैं। इसमें एक रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं। पटियाला में खेली जा रही चैंपियनशिप में गौरव यादव ने अंडर 54 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक हासिल किया। जबकि मधु सिंह ने अंडर-62 किलोग्राम तथा ईशान शर्मा ने अंडर 68 किलोग्राम भार वर्ग में एक-एक कांस्य पदक जीते। बता दें कि पदक विजेता खिलाड़ी ताइक्वांडो कोच जगजीत सिंह मांड के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग लेते हैं।