file photo
नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वजह से सभी नेशनल कैंप अगले आदेश तक रोक दिए गए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और साई सेंटर को बंद करने का फैसला किया गया है। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी कर रहे एथलीट ट्रेनिंग जारी रख सकते हैं। ओलिंपिक के मुकाबले 24 जुलाई से 9 अगस्त तक टोक्यो में होने हैं। अब तक हमारे 74 खिलाडयि़ों ने क्वालीफाई किया है। इसमें 42 पुरुष और 32 महिला खिलाड़ी हैं। खेल मंत्री ने कहा कि खिलाडयि़ों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने युवा एथलीटों से अपील की है कि वे निराश न हो। ट्रेनिंग को जल्द शुरू करने का भरोसा दिया। बेंगलुरू केे साई सेंटर को पहले ही बंद कर दिया गया था। हालांकि, जो खिलाड़ी वहां ट्रेनिंग कर रहे थे, उन्हें ट्रेनिंग जारी रखने की अनुमति मिल गई थी। खेल मंत्री ने साफ कर दिया है कि नेशनल इवेंट्स पर रोक नहीं लगाई गई है। एथलेटिक्स ग्रांप्री सीरीज की शुरुआत 20 मार्च को होगी। इसमें एथलीटों के पास ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने का मौका होगा।