अकादमी के खिलाड़ियों का अवकाश 30 अप्रैल तक बढ़ा
अब 30 अप्रैल तक अकादमी के खिलाड़ी छुट्टी पर
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने बोर्डिंग और डे बोर्डिंग खिलाड़ियों के अवकाश को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. बुधवार को जारी आदेश में यह कहा गया है कि पहले खिलाड़ियों को 31 मार्च तक अवकाश पर रखा गया था लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह अवकाश 30 अप्रैल तक किया जा रहा है. इसके साथ ही खिलाड़ियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि वे अवकाश के समय घरों के अंदर ही रहे . इसके अलावा यह भी कहा गया है कि जब तक अगला आदेश नहीं दिया जाता है तब तक वे अकादमी उपस्थित नहीं हो . अगला आदेश आने के बाद ही वे अकादमी में उपस्थित हों.