आरसीबी टीम डायरेक्टर के ट्वीट का मोदी ने दिया जवाब

नई दिल्ली।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के क्रिकेट ऑपरेशन्स के डायरेक्टर माइक हेसन ने भारत में 22 मार्च (रविवार) को हुए जनता कर्फ्यू को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मुंबई के सी-लिंक को उन्होंने इतना खाली कभी नहीं देखा, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा जवाब दिया है, जो आपका दिल जीत लेगा। कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच भारत में 22 मार्च को पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी। माइक हेसन ने मुंबई का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह सीन मैं अपने होटल के कमरे से पिछले कुछ सालों में कई बार देख चुका हूं, लेकिन कम से कम 1000 गाड़ियों के साथ, भारत में कोरोनावायरस संक्रमण से लड़ाई के दौरान आज 14 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया, मुझे ऐसा लग रहा है कि लोग इसका पालन कर रहे हैं।'


माइक हेसन के इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए लिखा, 'क्या आप लिंक (सी-लिंक) देख सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि लोग कोरोनावायरस को जड़ से उखाड़ने की ठान चुके हैं।' कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है।


कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया जा चुका है, इसके अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज भी स्थगित करनी पड़ी थी। कोरोनावायरस संक्रमण से दुनियाभर में 3.3 लाख से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि 14.5 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं (वर्ल्डोमीटर का आंकड़ा), पहले ही दुनियाभर में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स स्थिगित हो चुके हैं।


 


-साभार हिंदुस्तान