स्टेट ओलिंपिक गेम्स में भोपाल की कबड्डी और वालीबॉल में विजयी शुरुआत 


भोपाल।  भोपाल ने स्टेट ओलिंपिक गेम्स की कबड्डी और वालीबॉल में विजयी शुरुआत की है। जबकि फुटबॉल में आज उसका सामना शहडोल से होगा। बैडमिंटन और कुश्ती में भी भोपाल के खिलाड़ियों ने शुरुआती मुकाबले जीते। टीटी नगर स्टेडियम में शनिवार से शुरू हुए स्टेट ओलिंपिक गेम्स में पांच खेलों में प्रदेश के दस संभागों के करीब 3000 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन उदघाटन समारोह के बाद दोपहर 3.00 बजे मुकाबले शुरू हुए। वाॅलीबाॅल में भोपाल के लड़कों ने उज्जैन को 25-9, 25-14 से तथा नर्मदापुरम को 25-17, 26-24 से हराया। इसी तरह लड़कियों ने उज्जैन को 25-9, 25-8 से तथा नर्मदापुरम को 25-4, 25-7 से मात दी।



दैनिक भास्कर के अनुसार कबड्डी में भोपाल की लड़कियों ने ग्वालियर को 44-11 के विशाल अंतर से हराया। इसके अलावा नर्मदापुरम, जबलपुर और उज्जैन की टीमें भी जीतीं। फुटबॉल में जबलपुर के लड़कों ने ग्वालियर को 1-0 से तथा इंदौर ने रीवा को 2-1 से हराकर विजयी आगाज किया। लड़कियों में उज्जैन ने ग्वालियर को 2-0 से तथा नर्मदापुरम ने सागर को 5-0 से हराया। भोपाल रविवार सुबह 7.00 बजे से शहडोल के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इससे पहले सुबह इन खेलों का उदघाटन परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, खेलमंत्री जीतू पटवारी, देश की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने किया। इसी समारोह में खेलो इंडिया के पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। स्वर्ण विजेता को एक लाख रुपए, रजत विजेता को 75 हजार और कांस्य विजेता को 50 हजार रुपए की राशि भेंट की गई। कुल 42 खिलाड़ी पुरस्कृत हुए।