शिव प्रकाश ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता


भोपाल। राजधानी के वेटरन धावक शिव प्रकाश ने बडोदरा में आयोजित तीसरी नेशनल मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। यह प्रतियोगिता पांच से नौ फरवरी के बीच आयोजित हुई।



दैनिक भास्कर के अनुसार  शिव ने प्रतियोगिता के 3000 मी. बाधा दौड़ इवेंट में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 9.37:00 मिनट का समय निकाला। इस प्रदर्शन की बदौलत शिव का चयन वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। वर्ल्ड चैंपियनशिप कनाडा में 20 जुलाई से एक अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। बता दें कि शिव पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में कार्यरत हैं।