सेकेंड इंनिंग ने पहला मुकाबला जीता


भोपाल: रवीन्द्र नाथ टैगोर यूनिवसिर्टी द्वारा आयोजित आर.एन.टी.यू चैपियन्स ट्राफी का शुभारंभ गुरूवार को अरूणेश्वर सिंह देव, राघवेन्द्र सिंह तोमर, ब्र्रृजेश तोमर, आर.एन.टी.यू. के रजिस्ट्रार विजय सिंह एवं सीनियर खेल पत्राकार गोपाल जोशी ने किया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला आर.एन.टी.यू. विरूद्ध सेकेण्ड इंनिग के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए, आर.एन.टी.यू. ने 156 रन बनायें। जिसमें रितवीक चौबे ने 74 रन, पी.सी. रजक ने 33 नाबाद और राहुल ने 20 रन बनाये। 
गेंदबाजी ने पुष्पेन्द्र ने 2 और वरूण और प्रयाग ने 1-1 विकेट झटके। जवाब में सेकेण्ड इंनिग ने 1 गेंद शेष रहते जरूरी रन बनाकर मैच जीत लिया। उनकी ओर से प्रयाग ने 61 रन प्रतीक ने 25 रन और पुष्पेन्द्र ने 19 रन बनायें।  आर.एन.टी.यू. गेंदबाजी में मनीष ने 2, पीसी रजक, राहुल और जुबेर ने 1-1 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच प्रयाग को सेंट माइकल के कोच समध और क्रिकेटर सलमान बैंग ने पुरूस्कृत किया।