-बार्सिलोना मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में
बार्सिलोना। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, समीर वर्मा और अजय जयराम ने बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पांचवीं सीड साइना नेहवाल ने गुरुवार को महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की मारिया उलितिना को 21-10, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. क्वार्टर फाइनल में अब साइना का सामना तीसरी सीड थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से होगा.
जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पुरुष एकल में समीर वर्मा ने अंतिम-16 में जर्मनी के काई शेफर को 21-14, 16-21, 21-15 से मात देकर अंतिम-8 में अपनी जगह पक्की की. वहीं, अजय जयराम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में हमवतन और तीसरी सीड किदांबी श्रीकांत को 21-6, 21-17 से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में जयराम का सामना फ्रांस के थॉमस रॉक्सेल से होगा. साइना नेहवाल अपने चौथे ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं, इस साल जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेल आयोजित किए जाएंगे. साइना ने लंदन ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था. हाल में ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है, लेकिन वो अपना खेल जारी रखेंगी वहीं किंदाबी श्रीकांत के बाहर होने से उनकी टोक्यो ओलंपिक की उम्मीदों को झटका लगा है. श्रीकांत को इससे पहले मलेशिया, इंडोनेशिया और थाईलैंड ओपन के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था. उधर भारत की एन सिक्की रेड्डी को भी निराशा हाथ लगी. उन्हे महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा.