प्रथम नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स टेनिस बाल कॉर्पोरेट व मीडिया क्रिकेट एवं रस्साकशी प्रतियोगिता का शुभारंभ
- ओपनिंग मुकाबले में एमआईसीए दर्ज की जीत
- श्री ब्रजेश लुणावत उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश भाजपा ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन
अंकुर मैदान पर शुरू हुई प्रथम नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स टेनिस बाल कॉर्पोरेट व मीडिया क्रिकेट एवं रस्साकशी प्रतियोगिता के ओपनिंग क्रिकेट मुकाबले में एमआईसीएस इलेवन ने एमवायसी इलेवन पर सात विकेट से दर्ज की। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री ब्रजेश लुणावत, उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश भाजपा ने किया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में श्री जोस चाको उप संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, श्री राघवेंद्र सिंह तोमर डायरेक्टर फेथ क्रिकेट क्लब, श्री फैसल मीर खान डायरेक्टर ऑपरेशन्स जेएसडब्ल्यूएस, श्री राघवेंद्र सिंह वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।
ओपनिंग क्रिकेट मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमवायसी इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 85 रन बनाए। इसमें विकास ने 28 और हनी ने 17 रन का योगदान दिया। एमआईसीएस की ओर से गणेश ने दो और आदि ने दो विकेट हासिल झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआईसीएस ने आदि के नाबाद 44 रन और पराग के 19 रन की सहायता से जीत हासिल कर ली। गणेश ने नाबाद 10 और पराग ने 10 रन की पारी खेली। एमवायसी की ओर से पुष्पेंद्र ने दो और राहुल ने दो विकेट लिए। आदि को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर मुख्य अतिथि ब्रजेश लुणावत ने नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स के 'फिट है तो हिट हैÓ स्लोगन की तारीफ करते हुए कहा कि कॉर्पोरेट और मीडिया के लोगों के लिए ऐसे आयोजन बधाई के पात्र हैं। वहीं जोस चाको उप संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने कहा कि फिट रहने के लिए खेलना जरूरी है। जबकि राघवेंद्र सिंह तोमर डायरेक्टर फेथ क्रिकेट क्लब ने कहा कि ऐसे इवेंट फिट रहने के लिए जरूरी हैं। श्री फैसल मीर खान ने जिसका स्वस्थ रहना है उसे फिट है तो हिट है का फार्मूला फॉलो करना चाहिए। वहीं पत्रकार राघवेंद्र सिंह ने कहा कि रस्साकशी एक नया इवेंट है इससे मीडिया एवं कार्पोरेट जगत के लोगों में रोमांच पैदा करेगा।
कार्यक्रम के आखिर में नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स के संपादक एवं आयोजन सचिव इंद्रजीत मौर्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। शुभारंभ मौके पर अतिथियों का स्वागत अजय मौर्य, रामेश्वर भार्गव, आदित्य श्रीवास्तव, सुनील खेड़े ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अंतराष्ट्रीय कमेंटेटर प्रशांत सेंगर ने किया। इस मौके पर मयंक अकादमी के डायरेक्टर सुशील सिंह ठाकुर, दैनिक भास्कर के खेल संपादक आरके यदुवंशी, दैनिक जागरण के खेल संपादक शशि शेखर, पत्रिका के खेल संपादक मुकेश विश्वकर्मा, पत्रकार दिलीप भदौरिया व योगेंद्र व्यास आदि मौजूद थे।