नवदुनिया, चिराग और एडशॉप इलेवन की आसान जीत
- प्रथम नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता
भोपाल। अंकुर मैदान पर खेली जा रही प्रथम नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को नवदुनिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को, चिराग इलेवन ने मनोरमा इलेवन को और एडशॉप इलेवन ने जेएसडब्ल्यूएस इलेवन को हराया।
मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए। इसमें रामेंद्र ने 28 और सुदीप ने 13 रन की पारी खेली। जबकि नवदुनिया की ओर से प्रभात, ललित, दीपक और जीतेंद्र ने एक-एक विकेट लिए। जवाबी पारी में विवके के 27 और दीपक के 14 रन की मदद से नवदुनिया से आसानी से जीत हासिल कर ली। टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से सलमान, अतुल, रामेंद्र और नवीन को एक-एक विकेट मिले। दीपक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दूसरे मुकाबले में चिराग इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में मनोरमा एजुकेशन सोसायटी इलेवन के सामने 61 रन का लक्ष्य रखा। इसमें सर्वाधिक मोहन ने 16 रन का योगदान दिया। चिराग इलेवन की ओर से आरिफ ने 3, जीतू और वर्नित ने 2-2 विकेट लिए। जवाबी पारी में सौरभ के 22 रन और जीतू के 19 रन की बदौलत चिराग इलेवन ने सात विकेट से जीत दर्ज की। मनोरमा इलेवन की ओर से अजय ने तीन विकेट झटके। आरिफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अन्य मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जेएसडब्ल्यूएस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रन का लक्ष्य एडशॉप इलेवन के सामने रखा। इसमें जैद ने 28 और तबरेज ने 17, सिड ने 15 रन का योगदान दिया। एडशाप की ओर से जामरान ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडशाप की टीम ने तीन विकेट से मैच जीत लिया। इसमें जामरान जावेद ने 39 रन की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। जेएसडब्ल्यूएस की ओर से अरशद ने तीन और सिद्धार्थ ने तीन विकेट झटके। आयोजन सचिव इंद्रजीत मौर्य ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान रस्साकसी के मुकाबले की आयोजित किए जाएंगे, जो रोमांचक होंगे।