New Zealand vs India: न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ अब तक कि सबसे बड़ी वनडे जीत 


हैमिल्टन: जब टी20 सीरीज में 0-5 से हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज (India vs New Zealand) के लिए हैमिल्टन में खेलने उतरी तब उसके पास खोने को कुछ नहीं था. टीम इंडिया के दिए 348 रन के टारगेट का न्यूजीलैंड ने शानदार तरीके से पीछा किया और टीम इंडिया का खिलाफ सबसे बड़ी (सबसे बड़े टारगेट के लिहाज से) जीत दर्ज की.अब दोनों टीमों के बीच अगला वनडे मैच 8 तारीख को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा.


न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने शानदार 109 रन की पारी खेली और वे टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. टेलर के अलावा कप्तान टॉम लाथम ने 48 गेंदों में 69 रन की, हेनरी निकोल्स ने 78 रन की पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया.वहीं टीम इंडिया के गेंदबाज बहुत ही महंगे साबित हुए. कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 84 रन लुटाए. शमी और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला. टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने 84 रन, शार्दुल ठाकुर ने 80 रन और रवींद्र जडेजा ने 64 रन दिए.  


ज़ी न्यूज़ के अनुसार इससे पहले श्रेयस अय्यर के करियर के पहले शतक के अलावा कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल के अर्धशतकों के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 348 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. अय्यर ने मुश्किल समय में आते हुए कप्तान के साथ बेहतरीन साझेदारी की और 107 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली. कप्तान कोहली ने उनका अच्छा साथ देते हुए 51 और राहुल ने नाबाद 88 रन बना भारत को 50 ओवरों में चार विकेट पर 347 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.


केन विलियम्सन की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे टॉम लाथम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. भारत की ओर से पहले वनडे खेल रही नई सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने मजबूत लेकिन धीमी शुरुआत दी.. पृथ्वी ने जहां 20 रन बनाए तो मयंक ने 32 रन.दोनों सलामी बल्लेबाजों के 10 ओवर से पहले 50 ही रन जोड़कर आउट होने के बाद कप्तान कोहली और अय्यर ने कीवी गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर दी. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की. विराट कोहली अपनी फिफ्टी पूरी करने के तुरंत बाद लेग स्पिनर ईश सोढ़ी की गुगली को पढ़ नहीं पाए जो उनका विकेट ले गई. 


अय्यर पर कोहली के जाने के असर नहीं पड़ा. वह अपना खेल खेलते रहे. वे शतक पूरा करने के बाद साउदी की गेंद पर आउट हो गए. अय्यर 292 के कुल स्कोर पर आउट हुए. अय्यर और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़े. अय्यर के बाद राहुल और केदार जाधव ने तेजी से रन बना भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. राहुल ने अपनी नाबाद पारी में 64 गेंदों खेलीं जिनमें तीन पर चौके और चार पर छक्के लगाए. न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने दो विकेट लिए. सोढ़ी और डी ग्रैंडहोम के हिस्से एक विकेट आया.