राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट
भोपाल। राधारमण समूह में चल रही राज्यस्तरीय विहान स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, क्रिकेट एवं खो-खो के रोमांचक मुकाबले खेले गए। कल खेले गए मुकाबलों की औपचारिक घोषणा ग्रुप के वाइस चेयरमेन भूपेन्द्र सिंह पटेल, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. जे.एल. राणा, डायरेक्टर डा. अनुराग जैन तथा प्रोेफेसर जे एस ठाकुर ने की।
कैरम सिंगल्स के अंतर्गत तीन मुकाबले संपन्न हुए। पहला मुकाबला रोहित सोमवाने और मोहम्मद साजिद के बीच हुआ जिसे रोहित सोनवाने ने जीत लिया। दूसरे मुकाबला गौहर अली व शाहिद आफरीदी के बीच खेला गया जिसमें शाहिद आफरीदी विजेता रहे। इसी प्रकार तीसरा मुकाबला लोकेशचंद्र पवार व आकिब आलम के बीच हुआ जिसमें लोकेशचंद्र ने जीत दर्ज कराई।
पुरूष सिगल्स बैडमिंटन सिंगल्स का मुकाबला आरईसी के अरबाज अहमद ने अपने नाम किया तो महिला सिंगल्स में नगीना परवीन ने जीत दर्ज कराई। डबल्स मुकाबले में सूरज और ऐश्वर्या की जोड़ी विजेता बनी। इसी प्रकार एक अन्य डबल्स मुकाबले में अबू साहनी व आकिब विजेता रहे।शतरंज के मुकाबले में 24 खिलाड़ी उतरे जिनमें अंशु कुमारी विजेता बनीं जबकि मोहम्मद सद्दाम उप विजेता। खो-खो में महिला एवं पुरूष वर्ग के एक-एक मुकाबले हुए। पुरूष वर्ग में राधारमण व वीएनएस के बीच मुकाबला हुआ जिसमें वीएनएस 3 अंक व एक सेट से विजेता रही। गर्ल्स मुकाबला भी राधारमण व वीएनएस के बीच हुआ जिसमें वीएनएस 7 अंकों से विजेता बनी। गली क्रिकेट में आज दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला आरईसी डिप्लोमा व यूनिटी के बीच हुआ। यूनिटी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। आरईसी ने 5 विकिट के नुकसान पर 39 रन बनाए। वहीं यूनिटी ने 2 विकिट पर 40 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। यूनिटी के रवि कुमार को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। अस
दूसरा मुकाबला सिस्टेक-आर व आरईसी चैलेंजर्स के बीच हुआ जिसमें सिस्टेक-आर ने टॉस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। आरईसी चैलेंजर ने 6 विकिट खोकर 26 रन बनाए। इसके जवाब में सिस्टेक-आर ने 1 विकिट खोकर 28 रन बनाए और मैच जीत लिया। सिस्टेक-आर के रमन कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।