आईपीएल के शेड्यूल में इंदौर को नहीं मिली जगह
INDORE. साल 2017 और 2018 में आईपीएल का लुत्फ उठाने वाले इंदौर का होलकर स्टेडियम लगातार दूसरे साल आईपीएल से दूर रहेगा। क्योंकि क्रिकेट की सबसे चर्चित लीग आईपीएल के शेड्यूल में इंदौर को जगह नहीं मिली है। टूर्नामेंट का कोई भी मुकाबला यहां नहीं खेला जाएगा। बता दें कि इससे पहले 2017 और 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने लगातार दो साल तक होलकर स्टेडियम को दूसरा होम ग्राउंड बनाकर यह मुकाबले खेले थे, लेकिन 2018 में पुलिस और प्रशासन के साथ हुए विवाद और 2019 में लोकसभा चुनाव के चलते दूरी बना ली थी, लेकिन इस बार भी इस स्टेडियम को लेकर कोई भी रुचि किसी भी टीम ने नहीं दिखाई है।
आईपीएल के जारी शेड्यूल के मुताबिक 19 मार्च से 17 मई के बीच लीग मैच खेले जाएंगे। अगर बात करें किंग्स इलेवन पंजाब की तो इस बार किंग्स इलेवन ने सिर्फ मोहाली को ही होम ग्राउंड बनाया है। वहीं राजस्थान रायल्स ने दूसरे होम ग्राउंड के रूप में गुवाहाटी को चुना है।
प्रशासन से ''फाइन ट्यूनिंग नहीं''
2018 में किंग्स इलेवन पंजाब और इंदौर प्रशासन व पुलिस के बीच पास को लेकर जमकर विवाद हुआ था, उसी समय किंग्स इलेवन की मालकिन प्रीति जिंटा ने नाराजगी जताई थी और कहा था कि हमारी प्रशासन के साथ ''फाइन ट्यूनिंग नहीं'' हो रही है। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2018 के समापन के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के सीईओ सतीश मेनन ने इंदौर के प्रशासनिक अफसरों पर खुलकर आरोप लगाए थे कि अफसरों ने पास के लिए किंग्स इलेवन को प्रताडि़त किया। उन्होंने तत्काल ही इस बात का खुलासा कर दिया था कि अब इंदौर आने के लिए किंग्स इलेवन को सोचना पड़ेगा।
जीएसटी के बाद मनोरंजन टैक्स का बोझ
2018 में इंदौर में हुए आईपीएल के मैचों पर 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ ही नगर निगम ने मनोरंजन कर भी ठोंक दिया था। जिसका नोटिस भी फ्रेंचाइजी को दिया गया। बता दें कि जीएसटी के साथ मनोरंजन कर लगाने का अधिकार स्थानीय निकाय को है, हालांकि कई राज्यों में आईपीएल मैचों पर यह टैक्स नहीं लगाया जाता। उधर, एमपीसीए के चेयरमैन अभिलाष खांडेकर ने एक स्थानीय समाचार पत्र से बातचीत में कहा है कि प्रदेश में अन्य राज्यों की अपेक्षा ज्यादा टैक्स लगाया जा रहा है और फ्री-पास के कारण आईपीएल के मैच आज मध्यप्रदेश के होलकर स्टेडियम पर नहीं हो पा रहे हैं। एमपीसीए होलकर स्टेडियम किराए पर देने के लिए तैयार है, लेकिन पिछले विवादों के कारण किसी भी फ्रेंचाइजी ने होम ग्राउंड बनाने के लिए संपर्क नहीं किया।