भोपाल। राजकुमार के नाबाद 188 रनो की मदद से इंदौर ने भोपाल पत्रकार एकादश को 95 रन से हराकर 26वीं टी-20 सद्भावना वार्षिक कि्केट ट्रॉफी जीत ली है। मैन ऑफ द मैच राजकुमार ने अपनी 188 रन की पारी में 23 चौके और 10 छक्के लगाए।
राजधानी में स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर के फैथ क्रिकट मैदान पर रविवार को भोपाल की मेजबानी में खेले गए मुकाबले में इंदौर के कप्तान सुनील जोशी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसमें इंदौर ने राजकुमार के 77 गेंदो में बनाए 188 रन और केतन के 41 रन की मदद से 20 अोवर में 258 रन बनाए। भोपाल के गेंदबाज विवेक साध्य और अजय ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में भोपाल की पूरी टीम 19.4 ओवर में 168 रन ही बना सकी। भोपाल टीम के विवेक साध्य ने 60 और आनंद ने 32 रन का योगदान दिया। इंदौर के विजय ने तीन, प्रवीण ने दो विकेट लिए। नीलेश, केतन और कप्तान सुनील जोशी को एक-एक सफल्ाता मिली।
पुरस्कार वितरण अजीत सिंह, डायरेक्टर साई भोपाल ने कमल चावला अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाड़ी और फैथ क्लब के प्रबंधक मिश्रा की मौजूदगी में किया। इससे पहले शुभारंभ में राघवेन्द्र सिंह तोमर फैथ क्लब के डायरेक्टर, ब्रजेश तोमर मप्र रणजी खिलाड़ी व पूर्व कप्तान ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।मैच का आयोजन नेशनल स्पोट्स टाइम्स द्ारा किया गया था ।
टी-20 सद्भावना वार्षिक कि्केट ट्रॉफी में मैन ऑफ द मैच राजकुमार अग्िनहोत्री, बेस्ट बॉलर प्रवीण सावंत और बेस्ट बेस्टमैन विवेक साध्य रहे।