ICC ODI Ranking: कोहली नंबर-1 और रोहित नंबर-2 बल्लेबाज बने हुए हैं


नई दिल्ली,इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने न्यूजीलैंड vs भारत और दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड वनडे इंटरनेशनल सीरीज के बाद ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। आईसीसी वनडे इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा क्रम से नंबर-1 और नंबर-2 बल्लेबाज बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक को रैंकिंग में फायदा मिला है। टेलर ने भारत के खिलाफ सेंचुरी ठोकी थी, जबकि डिकॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। 


लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार रोस टेलर पांचवें से चौथे नंबर पर आ गए हैं, वहीं क्विंटन डिकॉक को दो पायदान का फायदा मिला है और वो 9वें से सातवें नंबर पर आ गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम रैंकिंग में नंबर तीन बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस सीरीज में नहीं खेले कप्तान फैफ डु प्लेसी पांचवें नंबर पर फिसल गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर छठे नंबर पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन सीरीज में महज एक मैच खेल सके और वो रैंकिंग में एक पायदान फिसलकर 8वें पायदान पर आ गए हैं।



इंग्लैंड के जो रूट भी रैंकिंग में एक पायदान के नुकसान के साथ 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरन फिंच नंबर-10 पर बने हुए हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को भी रैंकिंग में फायदा मिला है और वो 36वें पायदान पर पहुंच गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं वो 25वें पायदान पर फिसल गए हैं। इस सीरीज में नहीं खेले शिखर धवन को भी रैंकिंग में नुकसान हुआ है वो 19वें पायदान पर फिसल गए हैं।