भोपाल। एनसीसीसी भोपाल ने आष्टा उत्सव क्लब को 40 रनों से हराकर क्रिसेंट ट्रॉफी क्रिकेट खिताब जीत लिया है।
दैनिक भास्कर के अनुसार सीहोर मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में एनसीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 152 रन बनाए। इसमें मोहित झावा ने 55 रनों की पारी खेली। जबकि जय देवनानी ने 36 और नमन प्रजापति ने मात्र नौ बॉल पर 36 रनों का योगदान दिया। जवाब में आष्टा उत्सव क्लब 112 रनाें पर आउट हो गया। उसकी ओर से रितेश गुडगे ने 25, चंचल राठौर ने 60 और इशान आफरीदी ने 20 रनों का योगदान दिया। एनसीसीसी की ओर से नमन प्रजापति ने तीन विकेट लिए। जबकि अनुभव अग्रवाल और विनोद पाल ने दो-दो सफलता हासिल की। अनुपम गुप्ता को एक विकेट मिला। इनकाे मिले अवॉर्ड
{ मैन ऑफ द फाइनल: मोहित झावा
{ बेस्ट बेटसमैन: तरुण
{ बेस्टकीपर: समद खान
{ बेस्ट बॉलर: नमन प्रजापति
{ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: अतुल कुशवाह