भोपाल : रवीन्द्र नाथ टैगोर यूनिवसिटी द्वारा
आयोजित आर.एन.टी.यू चैपियन्स ट्राफी कॉलेज ग्रुप का
पहला मैच सेक्ट कॉलेज के बीच खेला गया पहले
बल्लेबाजी करते हुये सेक्ट कॉलेज ने जितेन्द्र 23 रन की
मद्द से कुल 70 रन बनाये। इसके अलावा कोई भी
बल्लेबाज खास प्रदर्शन नही कर सका। गेंदबाजी करते
हुये एल.एन.सी.टी. कॉलेज के अमर, कल और पुष्पेन्द्र
ने 2-2 विकेट लिये। जवाब मे एल.एन.सी.टी. कॉलेज ने 1
विकेट खोकर जरूरी रन बना लिये। उनकी ओर से कृष्णकान्त
ने 37 रन और सात्विक ने 23 रनों का योगदान दिया।
कृष्णकान्त मैन ऑफ द मैच रहें।
दुसरा मुकाबला ट्रुबा कॉलेज विरूद्ध आई.ई.एस.
कॉलेज के बीच खेला गया। टु्रबा कॉलेज ने पहले
बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट
खो कर 157 रन बनाये। अमन कुमार ने 34 रन, अरशद खां
ने 28 रन, नायर इमाम ने 26 रन। गेंदबाजी करते हुये
आई.ई.एस. कॉलेज के प्रकेश ने 2, सुधान्शु और
अभिषेख ने 1-1 विकेट लिये। जवाब में आई.ई.एस.
कॉलेज ने पंकज ने 41 रन, शुभम पाण्डेय ने 39 रन,
सिद्धार्थ की 17 रन की पारी के बदौलत मात्र 3 विकेट खो
कर 137 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच अमन कुमार रहे।
प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण धीरेन्द्र और वीरेन्द्र
कुमार ने दिया।
आज का मैच दोपहर 12ः00 बजे -
सी.आर.पी.एफ. विरूद्ध मनोहर 11 के बीच खेला
जावेगा।