फोटो: ईपीएस स्कूल के प्राचार्य जावेद खान के साथ पदक विजेता खिलाड़ी।
भोपाल। ईस्टर्न पब्लिक स्कूल (ईपीएस) के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25वीं ईयरों ओपन अंतर राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीते। प्रतियोगिता मुंबई में विगत दिनों खेली गई। ईपीएस के सैय्यद अब्दुल्ला हुसैन ने स्वर्ण पदक, सब जूनियर बालक 7-8 वर्ष में मुबशीर हसन ने रजत और जूनियर बालक 17-18 वर्ष में सैय्यद सउद अहमद ने रजत पदक जीते। स्कूल के प्राचार्य जावेद खान ने पदक विजेता खिलड़ियों को बधाई दी है। वहीं, भोपाल कराते क्लब के तीन खिलाडिय़ों 13 से 14 वर्ष में सैय्यद हुजैफा हसन ने रजत, 28 से 30 वर्ष में चंदर चौरसिया ने रजत और 26 से 28 वर्ष में राहुल राठौर ने कांस्य पदक जीते।