- सोमवार को भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के मध्य खेले जाने वाले मैच में आकाशवाणी पर हिन्दी में कमेन्ट्री करेंगें
NST DEsK. संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मप्र में कार्यरत राजधानी के कमेन्टेटर दामोदर प्रसाद आर्य, आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के मध्य खेले जाने वाले मैच में आकाशवाणी पर हिन्दी में कमेन्ट्री करेंगें। भारत और बांग्लादेश के मध्य यह मुकाबला सायं 4.30 बजे से खेला जायेगा। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है।
विश्व स्तरीय खेल आयोजनों में कर चुके हैं कमेन्ट्री
उल्लेखनीय है कि दामोदर आर्य ने पिछले वर्ष इंग्लैण्ड में सम्पन्न आईसीसी पुरूष विश्वकप में भी आकाशवाणी पर कमेन्ट्री की थी। इसके साथ ही वे एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, महिला विश्वकप कबड्डी जैसे कई विश्व स्तरीय खेल आयोजनों में कमेन्ट्री कर चुके हैं। दामोदर आर्य प्रतिष्ठित खेल, सामाजिक व सॉस्कृतिक आयोजनों में वे उद्घोषक की भूमिका भी निभाते हैं।