भोपाल। भोपाल एवं इंदौर के पत्रकारों के बीच पत्रकार सद्भावना टी-20 क्रिकेट ट्राफी का आयोजन 16 फरवरी को प्रात: 9.30 बजे से फेथ क्रिकेट क्लब नीलबड़ के राष्ट्रीय स्तर के मैदान में किया गया है। सद्भावना ट्राफी का यह 26 वां वर्ष है। इस स्पर्धा का आयोजन भोपाल एवं इंदौर में किया जाता रहा है। स्पर्धा का उद्घाटन राघवेन्द्र सिंह तोमर डायरेक्टर फेथ ग्रुप करेंगे। इस मौके पर ब्रजेश तोमर म.प्र. रणजी ट्राफी के पूर्व कप्तान मौजूद रहेंगे। जबकि पुरस्कार वितरण अजीत सिंह डायरेक्टर साई भोपाल करेंगे। इस मौके पर विशेष अतिथि के रुप में श्री विजेश लुनावत म.प्र. भाजपा उपाध्यक्ष, डॉ. विनोद प्रधान संयुक्त संचालक खेल एवं कल्याण विभाग, श्री मृगेन्द्र सिंह संपादक दैनिक जागरण, जौस चाको, जलज चतुर्वेदी उपसंचालक खेल विभाग। कमल चावला अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाड़ी उपस्थित रहेंगे।
इंदौर टीम- सुनील जोशी (कप्तान), संजय लुणावत, हेमंत शर्मा, नवीन यादव, नीलेश करोसिया, केतन चौधरी, राजकुमार, योगेश राठौड, सौरभ पवार, अखिल सोनी, प्रवीण सांवत, केशव मराठा, विजय गुंजाल, राजकुमार, अमन ठाकुर, जितेन्द्र ठाकुर (मैनेजर)।
भोपाल टीम- इन्द्रजीत मौर्य (कप्तान), आर.के. यदुवंशी, मोहन द्विवेदी, प्रभात शुक्ला, रामेन्द्र सिंह, आनंद रजक, ललित कटारिया, मुकेश विश्वकर्मा, विवेक ब्रावो, जीतू बागरे, पीयूष मिश्रा, संजय शर्मा, अजय मौर्य, रामेश्वर भार्गव, कृष्णा पांडे। शशि शेखर (कोच), गोपाल जोशी, शंकर मूर्ति (मैनेजर)।