बेटे के साथ सानिया ने स्वीमिंग पूल में की मस्ती

- इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटो



एनएसटी डेस्क. दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप में खेल रहीं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कोर्ट के बाहर फुर्सत के पल बेटे के साथ स्वीमिंग पूल में बिताए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सानिया ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ स्वीमिंग पूल में नजर आ रही हैं। सानिया ने लिखा है कि, 'इजहान को पानी से बहुत प्यार है.
बता दें कि सानिया इस समय दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं. वो फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया के साथ महिला डबल्स मुकाबले में शामिल हैं। हाल में सानिया मिर्जा ने करीब 2 साल बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी. उन्होंने प्रेग्नेंसी की वजह से अपने खेल से थोड़ा ब्रेक लिया था. इस साल जनवरी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में होबार्ट इंटरनेश्नल टेनिस टूर्नामेंट खेला था. सानिया ने यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ जोड़ी बनाई थी. फाइनल में दोनों ने मिलकर पेंग शुआई और झांग शुआई की चीनी जोड़ी को मात दी थी. अब सानिया की नजर दुबई ओपन पर है।