बीएसएस, रियान ग्रुप जीते 


  • ओपन ग्रुप में जीआईए सेमीफाइनल में 

  • तृतीय गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 



एनएसटी भोपाल. ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही तीसरी गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बीएसएस और रियान ग्रुप में अपने- अपने मुकाबले जीते, जबकि ओपन ग्रुप में जीआईए ने जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 
जीएनबुच खेल फेडरेशन एवं उत्कर्ष खेलकूद समिति के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शनिवार को  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये बीएसएस की टीम ने शैलेष के 52 रनों की मदद से निर्धारित 16 ओवरों में 145 रनों पर ऑल आउट हो गई जर्नलिस्ट इलवेन की ओर से पीयूष ने 3 विकेट लिये 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जर्नलिस्ट इलेवन की टीम निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना सकी बीएसएस की ओर से यू.डी. ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 4 विकेट लिये इस प्रकार यह मैच बीएसएस ने 44 रनों से जीता मेन ऑफ द मैच बीएसएस के यूडी को दिया गया।    
 दूसरा मुकाबला ओपन ग्रुप का जीआईए और साधुवासवानी इलेवन के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये जीआईए की टीम ने शिवम तिवारी के 50 रनों की मदद् से 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाये साधुवासवानी की ओर से नवीन और अज्जू ने 2-2 विकेट लिये 118 रनों का पीछा करने उतरी साधुवासवानी इलेवन की टीम महज 84 रनों पर 15.3 ओवरों में ऑल आउट हो गई। जीआईए की ओर से सलमान ने 4 और शिवम तिवारी ने 1 विकेट लिया इस प्रकार यह मैच जीआईए ने 33 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई मेन ऑफ द मैच जीआईए के शिवम तिवारी को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिये दिया गया। 
अंतिम मुकाबला रियान ग्रुप और सिलवर कंस्ट्रक्शन के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये सिलवर कंस्ट्रक्शन टीम महज 72 रनों पर 14.2 ओवरो में ऑल आउट हो गई रियान गु्रप की ओर से रिषी अरोरा ने 4 विकेट लिये 73 रनों का पीछा करने उतरी रियान ग्रुप की टीम ने यासिर के 26 ओर पीयूष के 25 रनों के सहारे 6 विकेट के नुकसान पर 11 ओवरों लक्ष्य प्राप्त कर लिया सिल्वर कंस्ट्रक्शन की ओर से ओसामा, और राहिल ने 3-3 विकेट लिये इस प्रकार यह मैच रियान गु्रप ने 4 विकेट से जीता मैन ऑफ द मैच रियान गु्रप के रिषी अरोरा को उनकी गेंदबाजी के लिये दिया गया। इस अवसर पर हमारे बीच हेमन्त कपूर और हरभान सिंह उपस्थित थे जिन्होने मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को पुरूस्कृत किया।