बी.यू. भोपाल ओर साधुवासवानी जीते

द्वितीय गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता-2019 

भोपाल। जी.एन.बुच खेल फेडरेशन एवं उत्कर्ष खेलकूद समिति के   द्वारा   औल्ड   कैम्पियन   मैदान   पर   आयोजित   द्वितीय गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आज के दिन 02 मुकाबले खेले गये जिसमें पहला मुकाबला बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ओर एम.सी.यू. के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये एम.सी.यू. की टीम ने आशीष के 42 और माथुर के 41 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाये ।


 


बी.यू. भोपाल की ओर से सलीम और मनीष ने 2-2 विकेट लिये 104 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बी.यू. भोपाल की टीम ने मनीष के 33 और आशु के 10 रनों की मदद से 13.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। माखनलाल की ओर से  हरी ने 3 ओर आशीष ने 1 विकेट लिया इस प्रकार यह मैच बी.यू. भोपाल ने 5 विकेटों से जीता । मैन ऑफ द मैच बी.यू. भोपाल के मनीष को दिया गया। दूसरा   मुकाबला   साधुवासवानी   और   नगर   निगम भोपाल   के   बीच   खेला   गया   जिसमें   टॉस   हारकर   पहले बल्लेबाजी करते हुये नगर निगम की टीम 18.4 ओवरों में 116 रनों पर अलाउट हो गयी।


साधुवासवानी की ओर से अजय ने 2 विकेट लिये , 117 रनों का पीछा करने उतरी साधुवासवानी की टीम ने अजय के 48 और श्रेयस के 30 रनों की मदद से 16.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान   पर   लक्ष्य   प्राप्त  कर लिया।   इस   प्रकार   यह   मैच साधुवासवानी ने 7 विकेटों से जीता। मैन ऑफ द मैच साधुवासवानी के अजय को दिया गया। इस अवसर पर हमारे बीच आयोजक आकाश शर्मा उपस्थित थे जिन्होने मैन ऑफ द मैच खिलाडी को पुरस्कृत किया।