बैडमिंटन में अंडमान पुलिस के डिकोई गुमजा और उत्तराखंड की मेघना ने एकल  खिताब जीते


भाेपाल। अंडमान निकोबार पुलिस के डिकोई गुमजा आल इंडिया पुलिस बैडमिंटन में चैंपियन बने हैं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में सीआरपीएफ के वीरेंद्र विक्रम सिंह को 21-18, 21-17 से हराकर यह खिताब जीता। महिला वर्ग में उत्तराखंड की मेघना एकल खिताब जीतने में सफल हुई हैं। उन्होंने फाइनल में नगालैंड की बेंडांगनारो को 21-15, 21-12 से मात दी।



दैनिक भास्कर के अनुसार भोपाल के सीएपीटी परिसर में आयोजित इस चैंपियनशिप के पांच फाइनल मुकाबले शनिवार को खेले गए। जबकि चार अन्य फाइनल रविवार को खेले जाएंगे। रविवार को ही प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण होगा। शनिवार को खेले गए तीन अन्य फाइनल में 45प्लस महिला एकल में तमिलनाडू की हेमा माला ने जेएंडके की बसंती भट्ट को 22-20, 15-21, 21-18 से हराया।


महिला युगल फाइनल में नगालैंड की बेंडांगनारो और उमा तमंग की जोड़ी ने उत्तराखंड की मेघना और प्राची को 21518, 21-19 से हराकर खिताब जीत लिया। साथ ही मिश्रित युगल फाइनल मुकाबले में बेंजामिन-पद्मिनी की जोड़ी ने नागालैंड की हैदिंशॉप-तेंमेंला फॉम की जोड़ी को 21-16, 21-17 से हराया। पुरुष युगल का फाइनल मुकाबला सीआरपीएफ के डॉ. बेंजामिन-वीरेंद्र विक्रम सिंह और गुजरात के जीतेंद्र यादव-एस कुमावत की जोड़ी के साथ होगा। इसके अलावा मिक्स डबल, वेटरन वर्ग महिला पुरुष के सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए।