22 स्वर्ण पदकों के साथ भोपाल बना ओवरऑल चैंपियन

एलएनसीटी आरजीपीवी ड्रॉप रोबॉल स्टेट चैंपियनशिप



भोपाल .नितिन गुप्ता के बाद महिला वर्ग में सिंगल्स मुकाबले में एलएनसीटी की अरुंधति दुबे ने सागर की पार्वती को 15- 6,15-5 से हराकर एकल खिताब जीता इस वर्ग का कांस्य पदक रीवा ने जीता आज सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए महिला डबल्स मुकाबले में भोपाल की स्वीटी चौरसिया अंजली पांडे स्नेहा एवं आयुषी भदोरिया ने इंदौर की सोनाली रिंकल पटेल नम्रता एवं दिनीषा को 15-2,15 -6 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया इस वर्ग का कांस्य पदक सागर ने जीता महिला ट्रिपल फाइनल मुकाबले में भोपाल की अदिति सिंह प्रतीक्षा अग्रवाल सौम्या सिंह रितिका रेखा आयुषी तिवारी भारती प्रियंका एवं कशिश ने इंदौर की भावना गुर्जर प्रियंका अहिरवार हिमांशी अग्रवाल महिमा जामरे गार्गी सिंह को 15-6 ,15- 7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता इस वर्ग का कांस्य पदक सागर ने जीता फाइनल मैचों के पहले श्रीमती श्वेता चोकसे उपाध्यक्ष भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया पुरुष वर्ग के डबल्स फाइनल मुकाबले में भोपाल के उमेश यादव अक्षत आदित्य तिवारी हर्षित तोमर ने उज्जैन के अमन पाठक युवराज सिंह यश विश्वकर्मा एव महेश को 15- 8,15 -2 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया इस वर्ग का कांस्य पदक इंदौर ने जीता ट्रिपल फाइनल मुकाबले में भोपाल के सचिन चंदेल आशीष सिंह जाट ऋषभ रॉय अमन सर्राफ ब्रह्मदेव एवं अर्पित जैन ने इंदौर के शुभम बडोले मनोज गुर्जर दिनेश सिसोदिया श्याम शर्मा रोहित गुप्ता को 15 -1,15- 5 से हराकर स्वर्ण पदक जीता इस वर्ग का कांस्य पदक उज्जैन ने जीता


सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड नितिन को 


प्रतियोगिता में सभी 22 स्वर्ण पदकों के साथ भोपाल नोडल ओवरऑल चैंपियन रहा पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान इंदौर एवं महिला वर्ग में द्वितीय स्थान सागर को मिला पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड नितिन गुप्ता एलएनसीटी एक्सीलेंस एवं महिला वर्ग में स्नेहा तिवारी को दिया गया इसके अतिरिक्त विशेष पुरस्कार स्वीटी चौरसिया उमेश यादव अरुंधति दुबे ब्रह्मदेव तिवारी को दिया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय रेफरी महेश सोदिया एवं विशाल यादव को सम्मानित किया गया खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल के अतिरिक्त प्रत्येक टीम के कोच मैनेजर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन के अधिकारी पंकज जैन ने किया