25वां आईईएस यूनिवर्सिटी-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2020
भोपाल। प्लेयर ऑफ द मैच राहिल के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत जनसंपर्क ने राज एक्सप्रेस को पांच विकेट से हराते हुए 25वें आईईएस यूनिवर्सिटी-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां उसका सामना शुक्रवार को दैनिक भास्कर से होगा। विजेता टीम को एक लाख रुपए का ईनाम प्रदान किया जाएगा। जबकि उपविजेता को 50 हजार रुपए की राशि से संतोष करना पड़ेगा।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जनसंपर्क ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण को चुना। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राज एक्सप्रेस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 142 रन बनाए। उसकी ओर से सलामी बल्लेबाज जलील खान ने 31 और धर्मेंद्र ने 40 रन बनाए। जनसंपर्क के लिए नवल ने दो और राहुल ने एक विकेट लिए। 143 रनों के लक्ष्य को जनसंपर्क के बल्लेबाजों ने 18.3 ओवर में पांच विकेट पर हासिल कर लिया। उसके लिए ओपनर आदिल ने 27 और राहिल ने 36 रन बनाए। फिरदौस और विकास को दो-दो विकेट मिले। उन्हें जनसंपर्क विभाग के असिस्टेंड डायरेक्टर मुकेश दुबे और डॉ. सुशील सिंह ठाकुर ने पुरस्कृत किया।