आरजीपीवी नोडल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता एलएनसीटी में शुरू
भोपाल। आरजीपीवी भोपाल के तत्वावधान में लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल में आयोजित आरजीपीवी नोडल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन एलएनसीटी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के चेयरमैन जयनारायण चौकसे द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. कैलाश श्रीवास्तव प्राचार्य, डॉ. सुनील सिंह एवं डॉ. अमित बोध उपाध्याय की उपस्थिति में किया गया।
एलएनसीटी खेल मैदान में खेले गए पुरुष वर्ग के फाइनल सिंगल्स मुकाबले में एलएनसीटी एक्सीलेंस के नितिन गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एलएनसीटी के आमेश 15-4 ,15-6, से हराकर प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया। हार्डलाइन मुकाबले में वीएनएस के शुभम ने आई ई एस कॉलेज के राहुल को 15 -5 15-6 से हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया। पुरुष डबल्स मुकाबले में एलएनसीटी एक्सीलेंस ने एसआईईआरटी को 15-12, 15-6 से, बीएनएस ने आईईएस को 15 -13, 15-4 से, सैम कॉलेज ने कॉर्पोरेट को 15-10, 15-11 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
पुरुष ट्रिपल सेमीफाइनल मुकाबलों में एलएनसीटी एस ने सेम कॉलेज को 15-7, 15-9 से, एलएनसीटी ने वीएनएस कॉलेज को 15-9, 15-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, हार्डलाइन मुकाबले में सेम कॉलेज ने वीएनएस को 15-14, 15-11 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। आयोजन सचिव पंकज जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में वीआईएसटी, एलएनसीटी, एक्सीलेंस, सेम, आईईएस, वीएनएस, एसआईआरटी, टीआईटी, पटेल कॉलेज, एलएनसीपी, मल्होत्रा कॉलेज, मित्तल कॉलेज की टीमें भाग ले रही है। बुधवार को प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह तथा महिला वर्ग के मुकाबले एवं पुरुष वर्ग के डबल्स व ट्रिपल फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।