भोपाल। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की निकिता सिंह बनी मध्यप्रदेश टीम की कप्तान ।मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की हरफ़न मौला खिलाड़ी निकिता सिंह को मध्यप्रदेश अंडर -23 टीम की कप्तानी सौंपी गई है ,निकिता सिंह विगत कई वर्षों से मध्यप्रदेश की विभिन्न आयु वर्ग की टीमों की सदस्य रही हैं और पिछले वर्ष सेण्ट्रल ज़ोन टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं ,अंडर -23 प्रतियोगिता का शिविर होलकर स्टेडीयम मैं दिनांक 14 जनवरी 2020 से 22 जनवरी 2020 तक आयोजित किया गया है ।
मध्य प्रदेश टीम की कप्तान बनाए जाने पर वरिष्ठ क्रिकेटर लखवीर सिंह गिल ,मोहन चतुर्वेदी ,अरुण त्यागी , उमर खान ‘बाबा’ ,राजीव सक्सेना ,हेमंत सूदन ,शांति कुमार जैन ,शैलेश शुक्ला हरभान सिंह सेंगर अब्दुल अकील ,मनोज गौतम ,विशाल अयर,मुजीब ऊद्दिन ,योगेन्द्र व्यास ,के जी शर्मा ,मनीष शुक्ला अमिताभ वर्मा ,आबिद अली राजू कोच श्री सुमित तनेजा ,प्रदीप दुबे ,के डी गुप्ता ,सनी भटनागर और उदित श्रीवास्तव ने बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं ।