महेंद्र का दाेहरा प्रदर्शन, पीपुल्स और ओसीजी टाइम्स जीता


25वां आईईएस यूनिवर्सिटी- डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट


भोपाल। महेंद्र चतुर्वेदी 54 और तीन विकेट के दोहरे प्रदर्शन की मदद से पीपुल्स ने स्वदेश को चार विकेट से हराकर 25वें आईईएस यूनिवर्सिटी- डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 में दूसरी जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में ओसीजी टाइम्स ने प्रदेश यथार्थ को 30 रनों से हराया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर रविवार को स्वदेश ने पहले खेलते हुए 160 रन बनाए। इसमें कप्तान अक्षत शर्मा ने 70 रनों की पारी खेली। पीपुल्स की ओर से महेंद्र चतुर्वेदी और असजर ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में पीपुल्स ने जरूरी रन 19 ओवर में छह विकेट पर बना लिए। इसमें महेंद्र चतुर्वेदी ने अविजित 54 रन बनाए। जबकि विवेक साध्य ने 36 रनों की पारी खेली। महेंद्र मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मुनव्वर कौसर ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में ओसीजी ने 143 रन बनाए। इसमें शिवांश चतुर्वेदी ने 32, विवेक ने 26 और प्रारब्ध मिश्रा ने 21 रन बनाए। अभिषेक ने तीन विकेट लिए। प्रदीप को दो सफलता मिली। जवाब में प्रदेश यथार्थ टीम 113 रन बना सकी। उसकी ओर से अभिषेक 20 रन बना सके। ओसीजी की ओर से सुशील सिंह ठाकुर और प्रीति यादव ने 3-3 विकेट लिए। प्रीति मैन ऑफ द मैच चुनी गईं।
आज के मैच
जनसंपर्क बनाम स्पोर्ट्स एज सुबह 9.00 बजे
खेल संदेश बनाम सीप और मोती 12.00 बजे