लॉरेन जैफरी ने स्टेट रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट जीता


भोपाल। तात्या टोपे स्टेडियम में संचालित डे-बोर्डिंग योजना के तहत प्रशिक्षणरत टेनिस खिलाड़ी लॉरेन जैफरी ने स्टेट रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है। जबकि खुशविन को उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। यह प्रतियोगिता ग्वालियर में 21 से 26 जनवरी तक आयोजित हुई।


दैनिक भास्कर के अनुसार टूर्नामेंट के अंडर-14 बालिका वर्ग में लॉरेन जैफरी ने ग्वालियर की खिलाड़ी दिया को 6-7, 6-3, 6-3 से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। जबकि खुशविन जैफरी को इंदौर के रेहान मलिक के हाथ 6-7, 3-6 की पराजय झेलनी पड़ी। उन्हें उप विजेता ट्रॉफी मिली। विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों ने सोमवार को खेल संचालक डॉॅ. एसएल थाउसेन से मुलाकात की और अपनी इस उपलब्धि के बारे में बताया।