जेएलयू रिलायंस ट्रॉफी कार्पोरेट कप क्रिकेट चैंपियन


भोपाल। जेएलयू ने रिलायंस ट्रॉफी कार्पोरेट कप क्रिकेट खिताब जीत लिया है। उसने फाइनल मुकाबले में आरएनटीयू को 66 रनाें से हराया। जेएलयू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन बनाए। इसमें क्रिश मल्होत्रा ने 61 रनों की पारी खेली। जबकि सुमित तनेजा ने 35 और सिद्धार्थ ने 23 रन बनाए। आरएनटीयू की ओर से मंजीत और राहुल को तीन-तीन विकेट मिले। जवाब में आरएनटीयू की टीम 14.3 ओवर में मात्र 80 रन जोड़ पाई। उसकी ओर से मंजीत 22, वीरेंद्र 19 और पुनीत 17 रन बना पाए। जेएलयू की ओर से सिद्धार्थ ने तीन विकेट लिए। कप्तान फैसल मीर अमित और पीयूष को 2-2 विकेट मिले। सुशांत को एक सफलता मिली। पुरस्कार वितरण पुलिस हाउसिंग सोसायटी के चेयरमैन डा. शैलेंद्र श्रीवास्तव, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव, डिजिआना के रिजवान अहमद और टूर्नामेंट सरक्षंक मृगेंद्र सिंह ने किया।
यह रहे सर्वश्रेष्ठ
मैन ऑफ द फाइनल-क्रिश मल्होत्रा
बल्लबाज -अमित जेएलयू
गेंदबाज - मंजीत आरएनटीयू
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: सुशांत शर्मा