बाॅक्सर गौरव हंगरी में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व


भोपालः 31 जनवरी, हंगरी में 2 से 7 फरवरी, 2020 तक होने जा रहे 64वें बोस्कोसाई इस्तवान मेमोरियल इंटरनेशनल बाॅक्सिंग टूर्नामेंट  (64th Bocskai Istvan Memorial International Boxing tournament)  में बाॅक्सिंग अकादमी के पूर्व खिलाड़ी गौरव चैहान भारत का प्रतिनिधित्व कर 91 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिभा प्रदर्शन करेंगे। गौरव चैहान अभी पटियाला में चल रहे नेशनल कैम्प में बाॅक्सिंग खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने गौरव चैहान को हंगरी में आयोजित टूर्नामेंट में सफलता अर्जित करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।


गौरव की उपलब्धियाँ
बाॅक्सिंग खिलाड़ी गौरव चैहान वर्ष 2009 से 2017 तक मध्य प्रदेश राज्य बाॅक्सिंग अकादमी में बाॅक्सिंग प्रशिक्षक श्री रोशनलाल से बाॅक्सिंग खेल की बारीकियां सीखी। उन्होंने वर्ष 2012 में आयोजित एसजीएफआई में स्वर्ण पदक, वर्ष 2015 में केरल में आयोजित राष्ट्रीय खेल में रजत पदक तथा 2016 में गुवाहाटी में आयोजित सीनियर नेशनल बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। गौरव चैहान ने 2017 में कजाकिस्तान में आयोजित प्रेसीडेंट कप में रजत तथा साउथ एशियन गेम्स में देश को स्वर्ण पदक दिलाया। गौरव चैहान ने अब तक 15 से अधिक पदक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अर्जित किए गए हैं। संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने भी गौरव चैहान को शुभकामनाएं दी हैं।