7वीं लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता
भोपाल। 7वीं लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज खेले गए क्वार्टर फायनल मुकाबलों मेें बालक अंडर 13 व 15 में शीर्ष वरीय यश दवे, बालक अंडर 13 में दूसरी वरीय ईशान पंत, बालक अंडर 15 में तीसरी वरीय तनिष्क सिंघई, बालक अंडर 17 में तीसरी वरीय ओजस वार्ष्णेय व बालिका अंडर 11 मंे शीर्ष वरीयताधारी आरबी विजय कुमार ने अपनी वरीयता को सार्थक करते हुए सेमीफायनल मंे जगह बना ली। प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस जिम्नेशियम हॉल में किया जा रही है।
बालक अंडर 13 में शीर्ष वरीयताधारी यश दवे ने अंकुश सिंह 21-6, 21-4 से तथा दूसरी वरीय ईशांन पंत ने मोहम्मद मुजम्मिल खान 21-5, 21-5 से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफायनल मंें प्रवेश किया। बालक अंडर 15 में पहली वरीय यश दवे ने शिवांश मालवीय को 21-6, 21-1 तथा तीसरी वरीयता वाले तनिष्क सिंघई ने अश्विन व्यास को थोडा संघर्ष के बाद 21-11, 21-14 हराकर सेमीफायनल में जगह बनाई। बालिका अंडर 11 में शीर्ष वरीय आराबी विजय कुमार ने ईशन्या जैन को एकतरफा 21-1, 21-1 से शिकस्त देकर अंतिम चार में कदम रखा।
पुरूष युगल
अमित पाटनकर-जयंत अलोने विवि निशांत यादव-विजित सोनकिया 21-12, 21-13
हर्ष बर्मन-मेहुल जगदीश विवि डीएस चौहान-विजय 21-5, 21-14
पुरूष एकल 35 वर्ष
स्वप्नेश शर्मा विवि जुबेर इब्राहिम 21-12, 21-13
पुरूष एकल 45 वर्ष
गिरीश मनचंदा विवि प्रवीण वर्मा 21-9, 21-12
पुरूष युगल 35 वर्ष
डॉ सुमित-सर्वेश विवि नरेन्द्र बिजलानी-पवन मेहरा 21-10, 21-14
गोपाल सिंह धाकड-विकास सिंह विवि कोस्तुभ पतकी-नरेश थरानी 19-21, 21-11, 21-11
मो. युसुफ-स्वप्नेश शर्मा विवि मनोज बिष्ट-सुबीर चक्रवर्ती 21-12, 21-19
पंकज जैन-प्रसन्ना विवि नंदकुमार वानखेडे-निमिष सिन्हा 21-8, 21-16
पुरूष युगल 40 वर्ष
आशीष-डॉ सुमित उप्रेती विवि अमर-तालिब 21-11, 23-21
पुरूष युगल 45 वर्ष
डॉ रजनीश मारन-विजय वसे विवि परेश अग्रवाल-उमेश मंघनानी 19-21, 21-13, 21-13
ए रहमान-विवेक श्रीवास्तव विवि हबीब हसन-कमलेश गुप्ता 21-11, 21-18
पवन भदौरिया-रहेश गुप्ता विवि प्रवीण वर्मा-राजकुमार पाटिल 21-9, 21-14
पुरूष युगल 50 वर्ष
आरके जोशी-शैलेन्द्र सिन्हा विवि गीत कुमार पाबरा-राजेश जैन 21-15, 21-12
बालक अंडर 11 (क्वार्टर फायनल)
आयुष पंजियारा विवि कायन सलूजा 21-10, 21-8
समर्थ सिंह तोमर विवि मौलिक पुरोहित 21-7, 21-12
अंकुश सिंह विवि विवान प्रताप सिंह 21-15, 21-7
बालक अंडर 13 (क्वार्टर फायनल)
हर्षित रघुवंशी विवि रायन अब्बास 21-18, 21-14
यश दवे विवि अंकुश सिंह 21-6, 21-4
ईशांन पंत विवि मोहम्मद मुजम्मिल खान 21-5, 21-5
बालक अंडर 15 (क्वार्टर फायनल)
यश दवे विवि शिवांश मालवीय 21-6, 21-1
तनिष्क सिंघई विवि अश्विन व्यास 21-11, 21-14
सिद्धांत गुप्ता विवि कृष्णा सेन 21-8, 21-11
गुरप्रीत सिंह विवि राजवीर राजपूत 21-18, 21-12
बालक अंडर 17 (क्वार्टर फायनल)
यश अग्निहोत्री विवि गुरप्रीत सिंह 20-22, 21-16, 21-16
शिवांश मालवीय विवि मोहनीश कोली 21-8, 21-8
ओजस वार्ष्णेय विवि तनिष्क सिंघई 21-8, 21-9
कबीर मतलानी विवि हर्षित चिकारा 21-11, 23-11
बालिका अंडर 11 (क्वार्टर फायनल)
आराबी विजय कुमार विवि ईशन्या जैन 21-1, 21-1
आदित्या शर्मा विवि अनवी त्रिपाठी 21-5, 21-3
सेहज विवि माधवी प्रकाश 21-13, 21-13
अदिति विवि अंकिता गुप्ता 21-6, 21-11
बालिका अंडर 13 (क्वार्टर फायनल)
ईशिता आर्य विवि राधिका 21-5, 21-5
हरिप्रिया शर्मा विवि हियाली जैन 21-19, 21-17
त्रिशा चक्रवर्ती विवि गर्विता सक्सैना 21-10, 21-13
बालिका अंडर 15 (क्वार्टर फायनल)
अनन्या शर्मा विवि ईशिता आर्य 21-12, 21-13
आराबी विजय कुमार विवि वैष्णवी द्विवेदी 21-7, 21-5
दिव्यांशी शर्मा विवि समृद्धि शर्मा 21-10, 23-21