ताईक्वांडो: रेड रोज ने जीते 57 पदक


भोपाल। रेड रोज स्कूल के खिलाड़ियों ने भोपाल ताइक्वांडो डेवलपर्स ग्रुप द्वारा आयोजित 9वीं भोपाल ओपन स्कूल चैंपियनशिप 57 पदक जीते हैं। इनमें 10 स्वर्ण और 20 रजत और 27 कांस्य पदक शामिल हैं। 
दैनिक भास्कर के अनुसार भोजपुर क्लब में आयोजित स्पर्धा में 25 स्कूलों के 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह और एसपीजी के चेयरमैन अरुणेश्वर सिंहदेव ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।